बोरवेल में फंसे 2 बच्चे, एक को बचाया, एक बच्ची का बचाव अभियान अभी भी जारी !  

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के एक बोरवेल में दो बच्चों के फंसने की खबर है. यह मामला विदावालूर मंडल के पास स्थित पेड्डापालेम इलाके का है.

पेड्डापालेम के इस बंद पड़े बोरवेल में 2 बच्चे गिर गए. रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को बचा लिया है.

बच्चे का नाम गोपाराजू बताया जा रहा है. बोरवेल में मोक्षिता नाम की एक बच्ची अभी भी फंसी हुई है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक दोनों बच्चे बोरवेल के पास खेल रहे थे. दोनों खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गए और पांव फिसलने के चलते गिर गए. बलुई जमीन होने के बाद भी बचाव कर्मियों ने 10-12 फीट जमीन की खुदाई करके बच्चे को बचा लिया है.

 

PAK टीम का ये सदस्य भारत से हार के बाद करना चाहता था सुसाइड ! देखें…

 

तटीय इलाका होने की वजह से जमीन की खुदाई में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. घटनास्थल पर स्थानीय विधायक एन प्रसन्न कुमार रेड्डी भी पहुंचे हैं. उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं जिनकी देखरेख में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

बच्चे की हालत अभी खतरे से बाहर है. उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को शाम 4 बजे के करीब बच्चे बोरवेल में गिरे.

अधिकारियों के मुताबिक बचाव अभियान 1 से 2 घंटे के भीतर खत्म हो जाएगा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

 

LIVE TV