बॉलीवुड में बढ़ी कोरोना की लहर, अब हुई अलिया भट्ट पॉजिटिव

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ गई है। ऐसे ही बॉलीवूड की दुनिया में भी कोरोना की लहर बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। आलिया भट्ट की नई फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। तब आलिया भट्ट ने कोरोना जांच कराई थी। हालांकि उस समय उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

बता दें की कुछ समय पहले आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना की चपेट में आयें थे। उन्होनें खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया था। कुछ समय बाद उनके कोरोना नेगेटिव होने की खबर आ चुकी थी। रणबीर कपूर मार्च के महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वह इस बीमारी से मुक्त हो चूकें हैं। कोविड-19 से ठीक होने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू इलाके में देखा गया था। वे स्वस्थ होने के बाद अपने घर से बहार निकले थे। उन्हें पैपराजी के कैमरो ने कैद भी किया था। आपको बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई के शूटिंग के दौरान, संजय लीला भंसाली को कोरोना हुआ था। उनके संक्रमित होने के चलते फिल्म की शूटिंग को बंद कर दिया था।

LIVE TV