बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर लगी रोक

बॉलीवुडमुंबई। बॉलीवुड की इंडियन मोशन पिच्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ( इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर अपने यहाँ काम करने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। संस्‍था का कहना है कि जब भारत पर पाकिस्‍तानी आतंकियों द्वारा उरी हमला हुआ तो एक भी पाक कलाकार ने हमले की निंदा नहीं की बल्कि पाकिस्‍तान के ही गुण गाते रहे, इसलिए उनके भारतीय सिनेमा में काम करने पर रोक लगाया गया है।

पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को लगातार दी जा रही शह के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनज़र ये सबसे ताज़ा फैसला है। इम्पा की आज हुई एनुवल जनरल मीटिंग में करीब 200 निर्माता जुटे थे और उन्होंने सर्वसम्मति से पाकिस्तानी कलाकारों से फिल्मों में काम नहीं करवाने का निर्णय किया। इम्पा की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद यह तय हुआ कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कलाकारों के साथ पाकिस्तानी टेक्नीशियनों से भी काम नही लिया जायेगा ।

बैठक के बाद निर्माता टी पी अग्रवाल और अशोक पंडित ने इसकी पुष्टि की। अग्रवाल ने अपनी फ़िल्म से राहत फतह अली खान का रिकार्ड किया गाना हटा दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से फवाद खान और ‘रईस’ से माहिरा खान को न हटाये जाने पर फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है।

LIVE TV