कुमार विश्वास ने मांगी बिग बी से माफी, कॉपीराइट केस वापस लेने को तैयार नहीं अमिताभ

बॉलीवुड के महानायकमुंबई। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को एक समारोह के दौरान ‘हरिवंश राय बच्चन’ की कविता पढ़ना जरा महंगा पड़ गया। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कुमार विश्वास की इस हरकत से इतने खफा हुए कि उन्होंने कानूनी नोटिस तक भेज दिया। वे इतने नाराज हैं कि उन्होंने किए गए कॉपीराइट केस को वापस लेने से भी मना कर दिया है।

शर्मनाक : तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा

इस नोटिस में अमिताभ ने कुमार विश्वास को वह कविता हटाने के लिए कहा है और साथ ही इससे होने वाली कमाई भी वापस करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि ये सारा मामला अमिताभ बच्चन के दो दिन पहले किए ट्वीट से शुरू हुआ था। बिग बी को यह बिल्कुल गवारा नहीं गुजरा है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कोई भी बिना उनकी इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पढ़े और उससे पैसा कमाए।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से ये कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया था।

जानिए, सिर्फ चार रंगों में क्यों सिमटे हैं दुनिया भर के पासपोर्ट

बता दें कुमार विश्वास ‘तर्पण’ नाम से यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। 8 जुलाई को विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी आवाज में गाई गई हरिवंश राए बच्चन की कविता का वीडियो शेयर किया था।

वहीं कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने पर माफी मांगी है। वह इस वीडियो को हटाने तक के लिए तैयार हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ कुमार विश्वास का कहना है कि वे इस तरीके से हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि देना चाहता था। इसके अलावा उनकी कोई और मंशा नहीं थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV