बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के यह सितारे साथ आऐंगें नजर
मुंबई .बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर अ सकते हैं| यह फिल्म प्रभास की 21वीं फिल्म हैं | और उन्होंने इस फिल्म का नाम भी ‘प्रभास21’ रखा गया हैं | इस साइंस फिक्शन फिल्म की घोषणा भी हो चुकी हैं , और साथ ही लोग इन दोनों कलाकारों के प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

इस फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन हैं ,और उन्होंने अपना उत्साह जाहिर करते हुए निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, ‘मैं दीपिका को इस किरदार को निभाते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा होगा जो किसी भी नंबर वन अभिनेत्री ने पहले कभी नहीं किया होगा। उनका किरदार सभी को चौंका देगा। दीपिका और प्रभास की जोड़ी इस फिल्म का मुख्य केंद्र होगी और यह फिल्म इन दोनों की ही कहानी है। मुझे भरोसा है कि यह फिल्म एक बड़ा धमाका करने वाली है।’हालांकि, उस फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है।
बता दें एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के पूरी दुनिया में तहलका मचाने के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास एक बहुत बड़ा नाम बन गए हैं। इधर हिंदी फिल्मों में मस्तानी और रानी पद्मावती जैसे किरदार निभाकर दीपिका पादुकोण भी सफलता के सातवें आसमान पर हैं।

दीपिका पादुकोण ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई अपनी चर्चित फिल्म ‘छपाक’ के बाद से फिलहाल गंभीर फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेने की बात कही थी। क्योंकि उस फिल्म में दीपिका के किरदार मालती ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था। अब भविष्य के लिए उनका नाम रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।