बॉक्स ऑफ‍िस पर जारी नरेंद्र मोदी बायोपिक का जादू , कमाए इतने करोड़…

मुंबई : सिनेमाघरों से लेकर सियासत के मैदान में इन दिनों अगर किसी एक शख्स की धूम है तो वो हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. जहां एक तरफ उनकी पार्टी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत दर्ज की है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म भी रिलीज हुई हैं।

मोदी

 

जहां फिल्म को देखने के लिए बॉक्स ऑफिस पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। जहां पिक की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

 

वाराणसी में PM मोदी के कार्यक्रम में गुब्बारे लूटने को लेकर बवाल, जमकर हुई हाथापाई

खबरों के मुताबिक फिल्म के सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले इजाफा देखने को मिल सकता है. फिल्म दूसरे दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई की थी।

देखा जाये तो फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिल रहा है. रिलीज से पहले फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही और चुनाव आयोग द्वारा इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया. चुनाव के नतीजे आने के बाद फिल्म रिलीज की गई है और शानदार कमाई भी कर रही है।  वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से हो रही है।

दरअसल फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाती है. फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है। लेकिन फिल्म में जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे हैं. विवेक ओबेरॉय की फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला हैं।

 

LIVE TV