
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आजकल ‘ को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी झंडे गाड़ने में कामयाब रही. फिल्म ने दूसरे दिन कमाई करते हुए 8.01 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन की अपेक्षा कम कमाई की है. फिल्म की पहले दिन की कमाई ने ही नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. यह फिल्म पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म की कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच गया है.
एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में और उछाल आ सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म को मैट्रो सिटीज में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, वहीं टियर 2 शहरों में भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब ये देखना होगा कि फिल्म कमाई के इस सिलसिले को बरकरार रख पाती है या नहीं.
रेलवे में 10वीं पास के लिए हो रहीं हैं सीधी भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन
12 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन 9.10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. ये पहली बार है जब कार्तिक की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है