नहीं रहे दुनिया के महान बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली

बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली फीनिक्‍स। वर्ल्ड चैंपियन रह चुके महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। मोहम्मद अली को सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। अली पारकिंसन बीमारी से भी पीड़ित थे। पूर्व हैवीवेट चैंपियन और द ग्रेटेस्ट के नाम से मशहूर अली गत वर्ष जनवरी में अंतिम बार पेशाब की नली में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे।

1980 के दशक में उनकी इस बीमारी का पता चला था। अली के एक प्रवक्ता बाब गुनेल ने गुरुवार के शुरू में एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन के सांस की तकलीफ के कारण एक अज्ञात अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बॉक्सर मोहम्मद अली से जुड़ी बातें

अली का असली नाम कैशियस मार्सेलस क्ले जूनियर था। 1964 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर मोहम्मद अली नाम रख लिया। रिंग में अली अपने फुटवर्क और पंच के लिए जाने जाते थे। अली 3 बार हेवीवेट चैंपियन रहे। अली 1981 में बॉक्सिंग से रिटायर हो गए। उनके खाते में 56 जीत शामिल हैं। इनमें 37 नॉकआउट और महज 5 हार शामिल हैं। 1960 के रोम ओलिंपिक में अली ने गोल्ड मेडल जीता। एक रेस्तरां में किसी ने उनपर रेशियल कमेंट किया, जिससे नाराज होकर अली ने अपना गोल्ड ओहियो नदी में फेंक दिया था।1996 में अटलांटा ओलिंपिक के दौरान उन्हें दोबारा गोल्ड मेडल दिया।

LIVE TV