बॉक्सर की बीवी को पसंद आया दूसरे बॉक्सर का पंच… हो गया तलाक..

बॉक्सर आमिर खाननई दिल्ली। ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने अपनी पत्नी फरयाल मखदूम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लेकिन फरयाल ने ट्वीटर पर ट्वीट कर अपना पक्ष रखा और कहा कि उनके पति झूठ बोल रहे है। हालांकि आमिर के परिवार वालों का कहना है कि फरयाल के एक दूसरे बॉक्सर एंथोनी जोशुआ के साथ अफेयर के चर्चे उन्होंने कई बार सुने है, जिस वजह से आमिर ने उनपर यह आरोप लगाया है।

आमिर खान की पत्नी फरयाल मखदूम अभी 26 वर्ष की है और एक जानी-मानी मॉडल भी है।

आमिर ने ट्वीट कर अपने फैन्स को बताया कि वो और फरयाल तलाक लेने वाले है। उन्होंने लिखा- फरयाल ने मुझे धोखा दिया है।

इसके कुछ समय बाद ही फरयाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

उन्होंने लिखा आमिर मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे है।

फरयाल ने लिखा आमिर सिर्फ अपने परिवार वालों की बात सुनते है। आमिर ने कभी मुझपर भरोसा नहीं किया।

इस मामले में आमिर के परिवार के एक सूत्र ने दावा किया कि आमिर और फरियाल अलग हो गए हैं। उनकी शादी भी ख़त्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि फरयाल कभी परिवार में एडजस्ट नहीं हो पाई, क्योंकि उन्हें तो अपनी मन मर्जी करनी होती है। फरयाल को कई बार एंथोनी के साथ व्यहार कम करने के लिए कहा गया, लेकिन वो एंथोनी को आमिर से ज्यादा महत्व देती है।

LIVE TV