आगरा में आज से शुरू हॉट एयर बैलून फेस्टिवल

बैलून फेस्टिवलआगरा। आगरा में शुक्रवार से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यह बैलून फेस्टिवल इस बार छह दिन का होगा। 25-30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में विदेशों से आए बैलून शामिल हैं।

इस बैलून फेस्टिवल में अमेरिका, कनाडा, स्पेन, यूएई, यूके, नीदरलैण्ड, टर्की, स्विट्जरलैण्ड, बेल्जियम व पोलैण्ड से आए 15 बैलून हैं। इसमें कुछ बैलून कार्टून कैरेक्टर हैप्पी एग, बॉब द लाब्स्टर एण्ड स्मर्फ आदि पर आधारित है। हर बैलून में पांच सीटें विदेशी और पांच सीटें घरेलू पर्यटकों के लिए आरक्षित होंगी।

पर्यटन विभाग इस बार लकी ड्रा का आयोजन भी कर रहा है जिसमें जीतने वाले को बैलून की फ्री राइड कराई जाएगी। बैलून राइड सुबह सूर्योदय के समय उपलब्ध होगी। शाम को भी लोगों को हॉट एयर बैलून में ऊपर (रस्सी से बंधे बैलून द्वारा ) ले जाया जाएगा जहां ऊंचाई से रात की लाइटों में आगरा को देखा जा सकेगा।

पर्यटन विभाग यह आयोजन ई-फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से कर रहा है। विभाग इससे पहले भी आगरा में बैलून फेस्टिवल करता रहा है और पिछले वर्ष लखनऊ में भी इसका आयोजन किया गया था।

LIVE TV