बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में हारे प्रणीत

जकार्ता। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत के लिए बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट की शुरुआत खराब रही।

प्रणीत

वर्ल्ड नम्बर-22 प्रणीत को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा है।

प्रणीत को पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-5 चीन के खिलाड़ी चेन लोंग ने 40 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से मात देकर बाहर कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया।

इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की अनुभवी भारतीय जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी है। उनका सफर भी इस टूर्नामेंट में शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया।

इस दिन भारत में लॉन्च होगी Mahindra XUV300, सबसे अलग है इसकी खासियत

थाईलैंड की जोंगकोप्लाह किथिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की जोड़ी ने महिला युगल के पहले दौर में अश्विनी और सिक्की की जोड़ी को 37 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

LIVE TV