
नई दिल्ली। यूपी के 21वें सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। उनके शपथ लेते ही भाजपा की फेहरिस्त में एक और बैचलर सीएम का नाम शामिल हो गया। उनसे पहले अन्य दो अन्य राज्यों में भाजपा के बैचलर सीएम काबिज हैं।
बैचलर सीएम की लिस्ट में भाजपा आगे
इनके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जो सीएम हैं, उन्होंने भी शादी नहीं की है। हलांकि बैचलर सीएम के मामले में बीजेपी आगे है।
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी आदित्यनाथ की तरह सन्यासिन हैं।
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता भी बैचलर थीं। उनका कुछ महीने पहले निधन हुआ है।
बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती समर्थकों के बीच ‘बहनजी’ के नाम से लोकप्रिय हैं। मायावती ने भी शादी नहीं की।
कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (46) भी कुंवारे हैं।
बता दें योगी आदित्यनाथ ने महज 21 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। सन्यासी हो गए। लिहाजा शादी नहीं की। 44 साल की उम्र में वो देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम बन चुके हैं।
ऐसे ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (62) और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल (54) भी कुंवारे हैं। इन सभी में कॉमन ये है कि ये सभी आरएसएस के प्रचारक से सियासत में पहुंचे और किसी राज्य के सीएम बने।
वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक साल 2000 से सत्ता पर काबिज हैं। ये 70 साल के हैं लेकिन शादी नहीं की। ये भाजपा के सहयोगी भी रहे।
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ‘ममता दीदी’ के नाम से भी बुलाया जाता है। 62 साल की ममता ने भी शादी नहीं की। वो दूसरी बार सीएम बनी हैं।