बैखौफ बदमाश! बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे दंपत्ति से दिन दहाड़े लूट, हड़कंप

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा – जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहीं चोरी लूट की घटनाएं खाकी की नाकामी को उजागर कर रहीं हैं , यही वजह है कि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है | आज अपने पति के साथ बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार लुटेरे दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए , लूट की घटना की खनर लगते ही जिले भर में हड़कम्प मच गया |

मामला अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलपहाड़ नौगांव मार्ग के मवईया तिराहे का है जहां आरी गाँव निवासी सोमवती एसबीआई की जैतपुर शाखा से करीब एक लाख रुपये निकालकर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी तभी पीछे से आये बाइक सवार महिला के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गए , महिला के चीखने चिल्लाने पर राहगीरों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए |
महिला के साथ हुई घटना से समूचे जनपद में हड़कम्प मच गया , घटना की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही |

बड़ा सवाल यह है कि जिले में लगातार हो रहीं चोरी लूट व छिनैती की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है और घटना का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजने की वजाय मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है |

बीते दिनों से हो रही आपराधिक घटनाओं का अनावरण करने में अभी तक पुलिस नाकाम रही है | शायद यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह आये दिन अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं |

स्वच्छता में नंबर वन हिल स्टेशन बनाने की कवायद, सिंगल यूज प्लास्टिक पर किया जाएगा ये काम…

तो वहीं मौके पर पहुँचे एएसपी वीरेंद्र कुमार ने रटा रटाया जबाब देते हुए मामले की जाँच कर घटना का शीघ्र अनावरण कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया |

LIVE TV