
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के महत्त्व के बारे में सभी ही वाकिफ होंगे। ऐसा माना जाता है कि इसको घर में रखने से धन की वर्षा होती है। मनी प्लांट की तरह ही क्रासुला के पौधे का भी महत्त्व फेंगशुई में बताया गया है।
फेंगशुई ठीस वैसी ही चीनी पद्धति है, जिस तरह हमारे यहां वास्तु शास्त्र है। क्रासुला के पौधे के बारे में कहा जाता है कि इसकी पत्तियां मखमली होती हैं, जिनका रंग हरा और पीला होता है।
फेंगशुई को जानने वाले दावा करते हैं कि यह पौधा लगाने से घर में धन वैभव और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
आईए जानते हैं फेंगशुई में बताये गए उपायों के बारे में:-
फेंगशुई के मुताबिक बैंबू प्लांट घर में हो रहे झगड़ों से मुक्ति दिलाता है। इससे आपके लोगों से संबंध मधुर बनेंगे और आपके जीवन में सकारात्मकता भी आएगी।
विंड चाइम की खनकती आवाज न केवल आपके घर में खुशियां लाती है बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाती है। यह घर में आने वाली निगेटिव वाइब्रेशंस को दूर करती है, लेकिन इन्हें सही दिशा में लगाना ज्यादा जरूरी है।
क्रिस्टल बॉल स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी होती है। जिन स्टूडेंट्स का मन एकाग्र नहीं रहता है, उनके लिए क्रिस्टल बॉल एक अच्छा ऑप्शन है। इसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं और इसे रोज साफ करना ना भूलें।
कछुआ फेंगशुई में बहुत लकी माना जाता है। इसके अलावा यह धन और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है। सिक्कों पर बैठे कछुए को आप अपने वर्क प्लेस पर भी रख सकते हैं।