बैंड बजाने वाले RED FM का बजा बाजा, RJ को मिला नोटिस

RED FMमुंबई। RED FM की जानी मानी आरजे मलिष्‍का मेंडोंसा के खिलाफ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक नोटिस जारी किया है। मलिष्‍का के घर में मच्छरों के लार्वा के मिलने पर ये नोटीस जारी की गई है। नोटिस आरजे मलिष्का मेंडोंसा की मां के नाम पर है। अधिकारियों के मुताबिक आरजे मलिष्का मेंडोंसा के पाली नाका इलाके में सन राइज अपार्टमेंट में किए गए नियमित सर्वेक्षण में पाया कि उनके यहां मच्छरों का लार्वा है। आरजे मलिष्का मेंडोंसा की मां लिली मेंडोंसा को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक उनके घर में रखे एक मिट्टी के गमले में लगे पौधे में मच्छरों का लार्वा मिला था।

बांद्रा के वार्ड ऑफिसर शरद ने कहा, “हमने मंगलवार को बांद्रा में एक नियमित निरीक्षण किया, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया।” सूत्रों के मुताबिक बीएमसी मच्छरों के लार्वा के लिए घर के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। निकाय ने अब मुंबई नगर निगम (एमएमसी) अधिनियम की धारा 381 बी के तहत नोटिस जारी किया है।

मुलायम सिंह यादव : “पाकिस्तान नहीं चीन है हमारा नंबर 1 दुश्मन”, सरकार बताए अपनी तैयारियां

आपको बता दें कि मलिष्का जिस रेडियो चैनल में काम करती हैं उस चैनल ने बारिश के मौसम में बीएमसी की खराब तैयारियों को लेकर एक वीडियो बनाया था और वीडियो में लोगों को संतोष करने की बात कही गई थी।

मंगलवार को शिवसेना के कॉर्पोरेटर समाधान सर्वांकर ने मांग की थी कि नगरपालिका आयुक्त को बीएमसी को टारगेट करने के लिए चैनल पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।

रेडियो चैनल रेड एफएम की आरजे मलिष्का के वीडियो सांग ‘मुंबई, तुझे बीएमसी पर भरोसा नहीं है क्या?’ को उनके ऑफिस में शूट किया गया है। इसमें मलिष्का के पीछे कुछ लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में मराठी भाषा में गाते हुए मलिष्का मुंबई के ट्रैफिक, बारिश और गंदगी की बात कहती हैं। साथ ही वे इसके लिए मुंबई बीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों से संतोष करने की बात कहती हैं।

मायावती का सियासी दांव है ये इस्‍तीफा, जानिए इसकी हैरान करने वाली वजह

वही मलिष्का के गाने का जवाब देने के लिए शिवसेना ने भी एक गाना आरजे के लिए बनाया है। यह गाना शिवसेना नगरसेविका किशोरी पेडणेकर ने गाया है। उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि मुंबई में तेज बारिश हो रही है तो क्या उसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है। हर जगह बीएमसी जिम्मेदार कैसे हो सकती है। एक तरह से उद्धव ने बीएमसी का समर्थन किया था।

 

LIVE TV