बैंक फ्रॉड : 4 करोड़ 25 लाख गायब कर बैंक अधिकारी ने पैसा ब्याज पर चलाया, पुलिस ने किया मामला दर्ज !

प्रयागराज : शोरूम में चोरी, दुकानों में चोरी आपने सुनी होगी | लेकिन इलाहाबाद में बैंक में ही 4 करोड़ रुपये चोरी करके बिजनेसमैनों को देकर उसका ब्याज वसूला जा रहा अपने आप मे ये पहला मामला है |

जहां जनता का पैसा बैंक के अफसरों ने गायब कर अपने फायदे के लिए दो बड़े व्यापारियों को देकर उनसे हर महीने ब्याज की रकम वसूलने लगे |

इलाहाबाद के बैंक आफ इंडिया की सुलेमसराय शाखा में बैंक अफसरों ने 3 तारिख को जब करेंसी चेस्ट की जांच की तो इस खेल का भंडा फूटा करेंसी चेस्ट से कुल 4 करोड़ 25 लाख रुपये गायब मिले |

 

कार-ट्रक की भिड़त में दबंगों ने ट्रक चालक की बेरहमी से की पिटाई ! देखें वीडियो…

 

बैंक ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो चेस्ट के इंचार्ज ने सब कबूल कर लिया और बताया कि सारे पैसे व्यापारी  एस के मिश्रा और संजय मिश्रा को दिया और इस रकम की ब्याज उनसे व्यक्तिगत लाभ के लिए लेते रहे |

सरकारी पैसे की इस चोरी का पता 3 तारिख को जाँच के दौरान चला | बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने  व्यापारी एस के मिश्रा, संजय मिश्रा , बैंक के चेस्ट इंचार्ज वशिष्ट कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच कर रही है |

अब सवाल ये उठता है कि जनता जिन पैसों की हिफाज़त के लिए बैंकों में रखती है बैंक के कर्मचारी उसी में सेंध लगाए दे रहे हैं |

 

LIVE TV