बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सड़कों पर उतरे बैंककर्मी, विरोध प्रदर्शन करते हुए निकाला कैंडल जुलूस

REPORT- AKSHYAY SHARMA/BAHRAICH

केंद्र सरकार द्वारा की गई बैंकों के विलय की घोषणा के बाद हर छोटे बड़े बैंक का अधिकारी एवं कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है यही वजह है कि तमाम बैंक कर्मी अब अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए सड़कों पर उतरने पर मजबूर हैं.

वजह यह है कि विलय हुई बैंकों के जो बैंक कर्मी है उन्हें बड़े बैंकों के साथ विलय कर दिया गया है अब उन बैंक कर्मियों को यह डर सता रहा है कि आने वाले दिनों में शायद उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.

जनपद बहराइच में भी इलाहाबाद बैंक में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल जुलूस निकाला और केंद्र सरकार द्वारा किये गए फैसले को वापस लेने की मांग की.

कैंडल जुलूस

नई नीति के तहत केंद्र सरकार ने तमाम छोटे बैंकों को 4 बड़े बैंकों में विलय कर दिया है इस घोषणा के बाद छोटे बैंकों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है.

जिसको लेकर बहुत अब बैंक कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया बैंक कर्मियों की मांग है कि सरकार द्वारा किया गया फैसला जनहित के विरोध में है.

लिहाजा इस फैसले को वापस लेना चाहिए बैंकों के विलय के बाद तमाम छोटे तबके के कर्मचारी और अधिकारी बेरोजगार हो जाएंगे. जिसकी वजह से हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे.

अलीगढ़ में नींद ने छीन ली जिंदगी, अनियंत्रित ट्रक पलटने से ड्राईवर की मौत

कैंडल जुलूस निकाल रहे बैंक कर्मियों का आरोप है कि इस कड़े फैसले के बाद तमाम बैंकों की जो ब्रांच है वह बंद हो जाएंगी और ब्रांच में काम करने वाले बैंक कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे.

बैंक कर्मियों ने शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल जुलूस निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.

LIVE TV