
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं। वह फिलहाल भारतीय दल के साथ बैंकाक में ही हैं। यहां साइना 12 से 17 जनवरी तक चलने वाले थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए आयी हैं। इसी बीच आज यानी मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट की जांच होने पर वह पॉजीटिव पाईं गयी हैं। जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। साइना से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है।

साइना को लगा बड़ा झटका
साइना नेहवाल के कोरोना पॉजीटिव हो जाने के कारण अब वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगी। बता दें कि भारत की अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी यानी पी.वी सिंधु भी अक्तूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही थीं। वहीं यदि बात करें ओलंपिक पदक के दावेदारों के बारे में तो उसमें साइना नेहवाल के साथ साथ किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत का नाम भी शामिल है। कोरोना पॉजीटिव होना साइना के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं। बता दें कि पहले पहले ही कोरोना महामारी के कारण 10 माह बाद इंटरनेशनल कैलेंडर शुरू हुआ ही था कि साइना को इतना बड़ा झटका लग गया।