योग मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है : मुखर्जी

बेहतर स्वास्थ्यनई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को लोगों से बेहतर स्वास्थ्य पाने एवं जीवन में समृद्धि लाने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों की अगवानी की।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग

योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील करते हुए मुखर्जी ने कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक शक्ति देता है। उन्होंने कहा, “यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिहाज से सक्षम बनाता है। इससे शरीर एवं मस्तिष्क को संपूर्ण तालमेल मिलता है।” उन्होंने कहा, “इससे मानसिक एवं शारीरिक सेहत मिलेगी।”

LIVE TV