Whatsapp पर पेपर लीक करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित

बेसिक शिक्षा
Demo pic

लखनऊ। सुलतानपुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया के जरिये प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

शनिवार को दुबेपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेमरघाट में कक्षा 4 के छात्रों की हिंदी की परीक्षा चल थी, जहां तैनात सहायक अध्यापक बृजेश पांडे ने परीक्षा से पहले ही मोबाइल से वाट्सएप के एक ग्रुप पर प्रश्नपत्र प्रसारित कर दिया, जिसके बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी।

बीएसए ने बताया कि आरोपी शिक्षक के इस कृत्य से न केवल परीक्षा की सुचिता भंग हुई है बल्कि इससे जनमानस में विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।

उन्होंने आरोपी शिक्षक बृजेश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही दो खंड शिक्षाधिकारियों की एक संयुक्त जांच टीम गठित कर पूरे मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही स्कूल समय में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले दर्जनभर शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

LIVE TV