बेल को 18 सौ करोड़ का मुनाफा

बेलबेंगलुरू| सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसे 1,809 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो एक साल पहले 1,467 करोड़ रुपये था। बेल अध्यक्ष एस.के. शर्मा ने कहा, “2015-16 अच्छा वित्त वर्ष रहा। ठेके में काफी वृद्धि हुई।”

बेल का बैक रिकार्ड

आलोच्य अवधि में कंपनी की आय 7,522 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 6,695 करोड़ रुपये थी।

एक अप्रैल, 2016 को कंपनी को मिले ठेकों का कुल मूल्य 32,022 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले 21,617 करोड़ रुपये था।

कंपनी का निर्यात आलोच्य अवधि में 47 फीसदी बढ़कर 8.5 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले 5.8 करोड़ डॉलर था।

शर्मा ने कहा, “2015-16 की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं आय में 12 फीसदी वृद्धि तथा आकाश प्रक्षेपास्त्र प्रणाली को भारतीय वायुसेना और सेना में शामिल किया जाना।”

LIVE TV