अपना सिर्फ 10 मिनट निकल कर डेंगू जैसी बीमारी से लड़ने निकली दिल्ली , सीएम ने दी साफ – सफाई की नसीहत

आजकल हर तरफ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों  का प्रकोप अधिक बढ़ रहा हैं. बतादें इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो चुके हैं। वहीं देखा जाये तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जनता से सीधी बात की और उनको साफ – सफाई करने की नसीहत दी हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे सप्ताह में कम से कम 10 मिनट का समय निकाल कर अपने घरों में या आस-पास जमे हुए पानी को साफ करें, ताकि उनमें बीमारी फैलाने वाले मच्छर-मक्खी न पनप पाएं-
जहां इसके बाद से ही लोगों के बीच ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ ट्रेंड करने लगा। सभी लोग अपने घरों में जमे पानी की सफाई में ऐसे भिड़े कि डेंगू मुक्ति का अभियान ही चल पड़ा। कुछ लोगों ने अपने घरों में मनी प्लांट के बोतलों में भरे पानी की सफाई की और पुराने पानी को बदल कर साफ पानी डाला, जिससे कीड़े-मकौड़ों को जगह न मिल पाए।
वहीं, कुछ लोगों ने रविवार को दस मिनट निकाल कर अपने घर के कूलरों में कई दिनों से जमे पानी को निकाल कर साफ पानी भरा। मालूम हो कि कूलरों की पेंदी में 3-4 दिनों तक जमे पानी में जहरीले मच्छर और मक्खी पनपने लगते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं।इसके साथ ही कई लोगों ने अपने घरों में इकट्ठा पानी को साफ करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक यूजर ने लिखा कि मैंने अपने घर में इकट्ठा पानी को साफ किया, ताकि डेंगू के मच्छर पैदा ना होने पाएं। दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाने के लिए सब लोग आगे आएं, हमारा 10 मिनट दिल्ली को डेंगू से बचा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=MQ0zs9uV5TI

 

 

LIVE TV