
आजकल हर तरफ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप अधिक बढ़ रहा हैं. बतादें इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट हो चुके हैं। वहीं देखा जाये तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जनता से सीधी बात की और उनको साफ – सफाई करने की नसीहत दी हैं।
खबरों के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे सप्ताह में कम से कम 10 मिनट का समय निकाल कर अपने घरों में या आस-पास जमे हुए पानी को साफ करें, ताकि उनमें बीमारी फैलाने वाले मच्छर-मक्खी न पनप पाएं-
जहां इसके बाद से ही लोगों के बीच ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ ट्रेंड करने लगा। सभी लोग अपने घरों में जमे पानी की सफाई में ऐसे भिड़े कि डेंगू मुक्ति का अभियान ही चल पड़ा। कुछ लोगों ने अपने घरों में मनी प्लांट के बोतलों में भरे पानी की सफाई की और पुराने पानी को बदल कर साफ पानी डाला, जिससे कीड़े-मकौड़ों को जगह न मिल पाए।
वहीं, कुछ लोगों ने रविवार को दस मिनट निकाल कर अपने घर के कूलरों में कई दिनों से जमे पानी को निकाल कर साफ पानी भरा। मालूम हो कि कूलरों की पेंदी में 3-4 दिनों तक जमे पानी में जहरीले मच्छर और मक्खी पनपने लगते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं।इसके साथ ही कई लोगों ने अपने घरों में इकट्ठा पानी को साफ करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक यूजर ने लिखा कि मैंने अपने घर में इकट्ठा पानी को साफ किया, ताकि डेंगू के मच्छर पैदा ना होने पाएं। दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाने के लिए सब लोग आगे आएं, हमारा 10 मिनट दिल्ली को डेंगू से बचा सकता है।
घरों ही नहीं, बल्कि होस्टल और पीजी में रहने वाले छात्रों ने भी अपने कमरों की सफाई के लिए 10 मिनट निकाले और बाकी लोगों से भी अपील की कि वे भी स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए आगे आएं।आम लोगों के साथ ही नेताओं ने खुद भी इस अपील में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दस मिनट निकाल कर अपने घर में रुके हुए पानी को साफ किया।
वहीं आम आदमी पार्टी की बहुचर्चित नेता आतिशी ने भी अपने घर की सफाई करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। जहां इसके साथ ही खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने घर में जमे पानी की सफाई की और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। मालूम हो कि उन्होंने ही रविवार से “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” नाम से इस अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत दिल्ली की जनता से दस महीने तक हर रविवार 10 बजे दस मिनट निकाल कर घर में पड़े पुराने पानी को साफ करने की अपील की गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=MQ0zs9uV5TI