बेरोजगारी बनी अभिशाप का सबब, काम ना मिलने के चलते भटक रहे युवा…

रिपोर्ट- हरीश सिंह

बागेश्वर – बागेश्वर मे बेरोजगारी अभिशाप बन कर अब युवाओ के लिये दो वक्त की रोटी जुटाना बना संकट। बागेश्वर के युवाओ को कच्ची उम्र मे ही रोजगार के तलाश मे अन्य जिलों और राज्यों मे जाना पडता रहता है।रोजगार का सबसे छोटा कार्य मजदूरी तक युवाओ को जिले मे नहीं मिल पा रही है।

बेरोजगारी

है। जिस कारण जिले का अधिकाश युवा बढती बेकारी के कारण नशे की चपेट मे आ गया है। बागेश्वर के अधिकाश गॉवो से पलायन की एक मुख्य वजह बेरोजगारी भी है। इस बेरोजगारी के कारण हमारे गॉव खाली हो गये है। जो लोग गॉव छोड कर जा रहे है। वो गॉवो मे दौबारा नही आ रहे है।  और गॉवो मे रहने वाले बूढे लोग अपनो की आने की आश मे टकटकी लगाये । बैठे है।

स्थानीय  लक्ष्मण सिह का कहना है कि बागेश्वर मे बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि युवा वर्ग गलत रास्तों को पकड रहे हैं। अगर युवाओ को रोजगार मिला होता तो लोग इस तरह से नही भटकते, यहॉ पर आवारा गर्दी चल रही है। शराब माफियॉ और चरस,डक्स माफयाओ की चपेट मे जिले का अधिकांश युवा आ गया है। जिले मे खडिया की माईने खुलती ही जा रही है। नैपाली गॉवो मे बसता जा रहा है।  जो लोग लखपति खरब पति है। वो लोग तो तराई की औरपलायन कर चुके है। और मध्यम वर्गी युवा बेरोजगारी के कारण नशे मे धूत होकर धूम रहा

है। यदि समय रहते बेराजगारी पर लगाम नही लगायी गयी तो कई युवा आंतकवादी बनने की दिशा मे आगे न बढ जाये ।

भारत के बाद इजराइल के चुनावों में भी छा रहे हैं PM मोदी, प्रचार में लगे मोदी के बैनर !

युवाओ को साफ तौर पर कहना है कि यहॉ उत्तराखंड मे तो सरकारो ने रोजगार की कुछ भी व्यवस्था नही की है। हमे अपना जिला और अपना गॉव छोड कर बाहर जाना पडता है। बाहरी जिलो मे हमे रोजगार के लिये दरदर भटकना पडता

है।

यहॉ बागेश्वर मे छोटे छोटे कार्य करने मे भी बाहर के लोगो को बरियता दी जाती है। बाहर से आकर यहॉ पर लोग कार्य करते है। प्रशाशन स्तर

पर रोजगार के साधनो मे स्थानीय लोगो को बरियता न देकर भाई भतीजावाद अधिक मात्रा मे हावी है।

रोजगार के लिये हमे वर्षो से बाहर जाना पडता है। जब से उत्तराखंड बना तब से कुछ आस जगी की यहॉ हमे रोजगार मिलेगा, लेकिन युवाओ

का जिस तरह से पलायन हुआ है । वह हैरत अंग्रेज है। एक बार बागेश्वर से रोजगार के चक्कर मे बाहर गया युवा दोबार जिले की और आता नही है।

 

 

LIVE TV