बेरीनाग चैकोड़ी वासियों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए बनाई गई कमेटी, पूर्व विधायक ने की प्रेस वार्ता

रिपोर्ट- प्रदीप महारा।

बेरीनाग। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा बेरीनाग चैकोड़ी झलतोला की चाय की भूमि को सरकार में  लेने के आदेश का स्वागत करते हुए सीएम का आभार जताते हुए पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने  कहा कि  पूर्व में कांग्रेस सरकार में बेरीनाग में जनसभा करते हुए तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने बेरीनाग चैकोड़ी वासियों को भूमि का मालिकान देने के सन्दर्भ में कमेटी बनाने की धोषणा की थी।

बेरीनाग चैकोड़ी वासियों

उस दौरान प्रशासन से भूमि के मालिकाना हक देने के सन्दर्भ में पूरी फाइल तत्कालीन एसडीएमों ने रिपोर्ट शासन में भेजी थी। उसी मुख्यमंत्री घोषणा और रिपोर्ट आज सीएम ने  बेरीनाग चैकोड़ी वासियों के पक्ष में निर्णय लिया है जिससे भविष्य में यहां के लोगों को मालिकाना की मिलेगा।

Pro Kabaddi League 2019 : थलाइवाज की इस गलती से दबंग दिल्ली ने दर्ज की जबरदस्त जीत

उन्होने सरकार से मांग भी की है सरकार इस भूमि का सर्किट मूल्य वर्तमान मूल्य से नही लगाये और जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनके पास सिर्फ भवन के लिए भूमि है उनसे कोई सर्किल मूल्य नही लिया जाय। प्रेस वार्ता में साथ ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी भी मौजूद थी।

 

 

LIVE TV