बेतहाशा तपिश में खूब तरावट दे रहा है तरबूज !

रिपोर्ट – सईद रज़ा

प्रयागराज : गर्मी के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला तरबूज इन दिनों बाजारों में खासी धूम मचाये हुआ है | इस बार खास बात ये है कछार में पैदा होने वाला माघुरी तरबूज अपनी लाली और मिठास के बल पर लोगो के दिलो पर खूब राज कर रहा है |

वहीं गर्मी के दिनों में ये तरबूज लोगों के शरीर में पानी की होने वाली कमी को भरपूर पूरा कर रहा है | व्यापारियों की बात मानें तो उनका कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस बार गर्मी ज़्यादा पड़ने की वजह  से खेती भी अच्छी हुई है और खरीददारी भी ज़्यादा हो रही है |

प्रयागराज में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है | तकरीब 49 डिग्री तक तापमान पहुँच गया है | ऐसे में बाजारों में इन दिनों तरबूज की धूम है |

क्योंकि गर्मी के दिनों में लोग इसका सेवन करके न सिर्फ अपने आप को तर करते हैं बल्कि इसकी खूबसूरती और लाली के साथ मिठास आपको अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती है |

 

हॉरर किलिंग : एटा में प्रेमी युगल की हत्या का सनसनीखेज मामला, पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव…

 

गर्मी से बचने के लिए लोग तरबूज की जमकर खरीदारी कर रहे हैं और मौसम के इस फल का लुत्फ उठा रहे हैं| तरबूज मंडी में हर समय तरबूज खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है |

लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में ये तरबूज शरीर के अंदर पानी की कमी को दूर करता है | बढ़ती गर्मी की वजह से जो लोग 3-4 दिन में तरबूज खरीदते थे अब वो हर दिन तरबूज खरीद रहे |

उधर दुकानदारों का कहना है कि बारिश न होने की वजह से तरबूज में मिठास बरक़रार है और इतनी गर्मी में तरबूज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है |

 

LIVE TV