इस बेटे की करतूत पर आपको भी आ जायेगी लानत…

रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। पैसे के लालच में लोग कितना नीचे गिरते जा रहे हैं। इसका अंदाजा लगा पाना आज के समय में मुश्किल होता जा रहा है।

मां और बेटे की इस खबर को पढ़कर आपका खून खौल उठेगा। एक बेटा लगभग 1 साल तक अपनी मां की डेड बॉडी तक से पैसे ऐंठता रहा। सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये घटना सच है।

 बेटे की करतूत

दरअसल, स्पेन में एक निकम्मे बेटे ने अपनी मरी हुई मां का शव लगभग एक साल तक इसलिए रख रखा था क्योंकि उसे मां की पेंशन मिलती रहे और उसका खर्च चलता रहे। हालांकि मामले का खुलाना होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्पेन पुलिस ने बताया कि मृत महिला की उम्र लगभग 92 साल थी। उसकी मौत कैसे और कब हुई इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने 62 वर्षीय बेटे को धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में ले लिया है। महिला की डेड बॉडी पूरी तरह से सड़-गल चुकी थी।

लाश सड़ने के बाद फ्लैट से बहुत बदबू आ रही थी। बदबू जब ज्यादा फैल गई तब पड़ोसियों ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां उन्हें महिला की सड़ी हुई डेड बॉडी मिली। पुलिस ने फौरन बॉडी के साथ रहे हैं महिला के बेटे को हिरासत में ले लिया।

लड़के नहीं यहाँ शादी और प्यार को तरस रहीं हैं लडकियां…

पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसकी मां की पेंशन उसे मिलती रहे इस वजह से उसने मां की मौत की खबर लोगों को नहीं दी। डेड बॉडी को देखकर पुलिस का कहना है कि बॉडी लगभग सालभर पुरानी है। हालांकि, जांच के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा।

LIVE TV