बेटी ने शादीशुदा प्रेमी के साथ घर में खेला खूनी खेल, पिता की हत्या के बाद सीवर में छिपाई लाश
मिर्जापुर के जमालपुर थाना अंतर्गत जयपट्टी कलां में तीन दिन पहले रिश्तों के कत्ल का एक मामला सामने आया। यहां शादीशुदा शख्स के प्रेम में पागल एक युवती ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया। बाद में पिता के शव को शौचालय के सीवर में छुपा दिया गया। बेटी ने इस वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब पिता उसके लिए लड़का खोज रहा था।
रिश्तों के कत्ल की कहानी तब सामने आई जब संतोष कुमार अचानक ही घर से लापता हो गए। परिजनों ने उसकी खोजबीन के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाई। घरवालों को संदेह पर पुलिस ने गांव के ही रविंद्र कुमार गौड़ से पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि हत्या के बाद शव को शौचालय के सीवर में छिपाया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की बेटी और उसके प्रेमी की घटना में संलिप्तता बताई।
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय शादीशुदा रविंद्र और सुमन एक दूसरे से प्रेम करते थे। जब रविंद्र को पता लगा कि सुमन के पिता उसका रिश्ता खोज रहे हैं तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को घर के शौचालय के सीवर में छिपा दिया। पुलिस की ओर से मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि प्रेमी रविंद्र ने घर पर पहले संतोष कुमार को बुलाया और वहां पर उनकी हत्या कर दिया। इसके बाद उसके शव को अपने बेटे गौतम गौड़ की मदद से घर के शौचालय के सीवर में छिपा दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिर्ज़ापुर एसपी संतोष कुमार मिश्रा की ओर से जानकारी दी गई कि, ‘एक हत्या हुई थी जिसको लेकर एक व्यक्ति रविन्द्र गौड़ की गिरफ्तारी हुई। जांच के लिए टीम गठित की गई थी, जिसमें पाया गया कि मृतक की बेटी के साथ रविन्द्र गौड़ का संबंध था। मृतक ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। प्रेमिका के कहने पर रविन्द्र ने हत्या को अंजाम दिया। बेटे की मदद से शव को छिपाया गया था।’