बेटी की फिल्म देख ये क्या बोल गए पिता महेश, चौंक जाएंगे आप
मुंबई। रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में रणवीर सिंह के साथ आ रही हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हित हो गया और आलिया के किरदार की खूब तारीफें भी हुयीं। लेकिन ट्रेलर देखने के बाद आलिया के पिता ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर चर्चाएं होने लगीं हैं।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर के आने के बाद आलिया और रणवीर की जमकर तारीफें हुईं। आलिया ने इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है लेकिन अब उनके पिता ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे आलिया को गुस्सा आ सकता है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आलिया के पिता महेश भट्ट ने शाबाशी देते हुए उनके बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे आलिया नाराज हो सकती हैं। दरअसल, महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए आलिया के एक मीम को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आलिया गुंडी है।’
‘चीज़ी मसाला टोस्ट’ के साथ बनाये सुबह के नाश्ते को हेल्दी
बता दें कि, ये इस फिल्म के ट्रेलर का डायलॉग है जिसमें आलिया बोलती हैं, ‘मेरे बॉयफ्रेंड से गुलु-गुलु करेगी तो धोपदूंगी उसको।’ ये डायलॉग एक मीम के रूप में वायरल हो रहा है।
क्यों है विलिंगडन आइलैंड पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जानें
बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह नैजी और डिवाइन नाम के मुंबई के स्ट्रीट रैपर की है, जो झुग्गियों में पले बढ़े और बाद में देश के लीडिंग रैपर बने। इस फिल्म में विजय राज औक कल्कि कोचलीन भी अहम किरदारों में हैं। रणवीर सिंह अपनी इस फिल्म में एक ऐसे आम लड़के की भूमिका अदा कर रहे हैं जो कि ज़बरदस्त रैप करता है।