बेटियों को बचाने के लिए आन्दोलन करेंगे शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रही ज्यादती की घटनाओं को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आंदोलन करने जा रहे हैं. राज्य में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर शनिवार को भोपाल में संयुक्त बैठक की गई.

जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने बेटी बचाने के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि यह सामाजिक और गैर राजनीतिक आंदोलन है.

Shivraj-Singh-Chouhan

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने कहा कि धार्मिक, सामाजिक संगठनों के सदस्य शनिवार को एक साथ एकत्र हुए और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल की सभी कॉलोनियों में ‘बेटी बचाओ’ समिति बनाने का निर्णय लिया गया.

आज कुछ ऐसे मना सकते हैं अपने पिता के साथ फादर्स डे, कराएं उनको स्पेशल फील आज के दिन

एक जिला स्तर की संयुक्त समिति भी बनेगी. उन्होंने कहा कि रविवार (आज) से अभियान शुरू होगा. विभिन्न संगठनों के नेता रविवार को कॉलोनियों का दौरा करेंगे और समितियों का गठन करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जिस दिन भोपाल में रहेंगे उस दिन एक मोहल्ला जाएंगे.

LIVE TV