आज कुछ ऐसे मना सकते हैं अपने पिता के साथ फादर्स डे, कराएं उनको स्पेशल फील आज के दिन

 

इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन को भारत के साथ कई अन्य देशों में बड़े प्यार और जोश के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. छोटे-बड़े सभी बच्चे अपने पापा के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए फादर्स डे को अपने-अपने तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं. कोई पापा को खुद से कार्ड बनाकर देता है, तो कोई उनका फेवरेट फूड बनाता है. कुछ लोग पापा की फेवरेट चीजें तोहफे में गिफ्ट करते हैं, तो कुछ सरप्राइज पार्टी की तैयारियों में दो दिन पहले से ही जुट जाते हैं.

gifts

आप भी कुछ ऐसा ही करना की प्लानिंग कर रहे होंगे। फादर्स डे को खास बनाने के लिए आप पिता के साथ समय बिताएं, उन्हें लंच या डिनर पर ले जाएं. यकीन मानें, आपके पिता आपके साथ समय बिताकर बेहद खुश हो जाएंगे। जानें, आप अपने पापा के लिए इस दिन को स्पेशल कैसे बना सकते हैं, उन्हें क्या-क्या तोहफे दे सकते हैं.

कैसे रखेंगे आप अपने पिता का ख्याल उनकी बढ़ती आयु में, ऐसे बनें उनके बुढ़ापे का सहारा

पापा के लिए प्यारा तोहफा

आपके पापा ने आपकी हर इच्छा पूरी कि है इसलिए उन्हें कुछ ऐसा दें, जिनकी उन्हें जरूरत है। आप चाहें तो फैमिली कोलाज, फैमिली फोटो भी दे सकते हैं, लेकिन उसके साथ कार्ड देना ना भूलें।

 

पापा के नाम एक लवली लेटर

फादर्स डे पर अपने पिता को मन की बातें बताने के लिए उन्हें पत्र लिख सकते हैं। खत में लिखी गई बातें कभी मिटती नहीं हैं और आप अपनी भावनाएं जाहिर करने में झिझक भी महसूस नहीं करेंगे। इस फादर्स डे पर खत के जरिए पापा के प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर कर सकते हैं।

इस साल अगर नहीं सोच पा रहे हैं कि क्या गिफ्ट करें फादर्स डे पर तो ये हैं कुछ नए आईडियाज़

पापा का फेवरेट फूड करें तैयार

यदि आपके पापा फूडी हैं, तो उनका फेवरेट फूड खुद से बनाकर, उन्हें खिलाएं। देखना, वह कैसे खुश हो जाएंगे। अब तो कई ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प आ गए हैं। आप घर बैठे भी खाने-पीने की चीजें जैसे मिठाई, स्नैक्स, बिस्किट, लस्सी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, अपने लाडले के हाथ का घर का बना खाना हो, तो भला किस डैड को खाने में खुशी महसूस नहीं होगी। यह हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होगा।

LIVE TV