बेखौफ बदमाशों ने गार्ड के सिर पर तमंचा लगा कर बैंक से लूटे 15 लाख, जानें पूरा मामला

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर-जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत चुंगी स्थित एक्सिस बैंक से नकाबपोश बदमाशों ने 14 लाख 95 हज़ार रुपये लूट लिए। इसके बाद असलहा लहराते हुए भाग निकले। दोपहर करीब 12 बजे दोनों असलहाधारी बदमाश गेट पर पहुंचे तो गॉर्ड ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचा लगा दिया। वारदात के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए।

मछलीशहर तहसील के चुंगी चौराहे पर एक्सिस बैंक की शाखा है। दोपहर में हेलमेट लगाकर दो युवक बैंक के अंदर घुस रहे थे। शक होने पर बैंक के सुरक्षा गार्ड अरविंद यादव ने उनको गेट पर ही रोकने की कोशिश की। इस पर एक बदमाश ने उसके सिर पर बंदूक रख दी। इसके बाद बैंक के अंदर घुस गए। बैंक के अंदर जाने के बाद चेहरा ढंके हुए एक और बदमाश अंदर आ गया।

उसने गेट बंद कर सभी कर्मचारियों को तमंचे के बल पर कोने में खड़ा कर दिया। दूसरे बदमाश सीधे कैशियर के पास पहुंच गए। असलहा लहराते हुए। उसके पास रखा 14 लाख 95 लूट लिया और बाइक से फरार हो गए। बैंक मैनेजर कुणाल सोनी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ, कोतवाल और थाने की फोर्स पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो वारदात साफ दिखाई दी।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण यातायात ठप…

फुटेज के आधार पर टीम पड़ताल में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी है। ज़िले की सीमा सील कर वाहनों की चेकिंग की जाती रही।

LIVE TV