बुलंदशहर गैंगरेप : झुकने को तैयार हुए आजम, मी‍डिया पर थोपा दोष

बुलंदशहर गैंगरेप दिल्ली। बुलंदशहर गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट  की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री आजम खां ने अपना हलफनामा दाखिल किया। हलफनामे में उन्‍होंने मीडिया पर आरोप मड़ते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।

आजम ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात, मुज्जफरनगर, शामली, कैराना में हुए दंगों में भी विपक्षी दल का ही हाथ था। उन्‍होंने कहा कि गांधी जी की हत्या के पीछे भी ये ही विपक्षी दल है।

बुलंदशहर गैंगरेप मामले को राजनैतिक साजिश करार देते हुए उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार के खिलाफ कई मामलों में पार्टियां साजिश कर रही हैं। आजम का कहना है कि मैंने कभी पीड़िता को परेशान करने की नीयत से बयान नहीं दिया, उन्‍होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट  में लिखित जवाब के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की सीडी भी दी गई है।

वहीं, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की खंडपीठ ने कहा कि खान इस संबंध में हलफनामा दायर करेंगे कि उनकी मंशा कभी भी पीड़ितों को दुख पहुंचाने की नहीं थी। लेकिन, यदि पीड़ित दुखी और अपमानित हुए हैं तो वह बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

क्या था मामला

आज़म खां ने बुलंदशहर गैंगरेप कांड के पीछे राजनैतिक विरोधियों की साजि़श का शक ज़ाहिर करते हुए इसे वोट की खातिर किया गया कुकर्म बताया था। रेप को राजनीतिक साजिश बताने पर पीडिता ने आजम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा था।

LIVE TV