… बुरे फंसे सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा, चंडीगढ़ पुलिस ने भेज दिया समन

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान को चंडीगढ़ पुलिस ने कथित फ्रॉड के मामले में समन भेजा है। आरोप है कि शोरुम खोलने के बाद सलमान की कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है। इसी के साथ कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। पुलिस ने मामले में सलमान और अलवीरा समेत 7 लोगों को नोटिस भेजा है। मामले में जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एसपी केतन बंसल ने कहा कि उन्हें 13 जुलाई तक जवाब देने का वक्त दिया गया है। अगर इसमें कुछ भी आपराधिक होता तो कार्रवाई की जाएगी।

अपनी शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने बताया कि सलमान के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी’ का शोरूम खोला था। इ, शोरूम को खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक अग्रीमेंट भी किया गया था। सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया लेकिन बाद में किसी भी तरह की भी मदद नहीं की गयी। बीइंग ह्यूमन की ज्वैलरी जिस स्टोर से उन्हें देने के लिए कहा गया था, वह बंद पड़ा है। इस कारण उन्हें सामान भी नहीं मिल रहा है।

LIVE TV