बी-20 की तैयारियों के साथ जी-20 के रंग में रंगा चीन

बी-20 हांग्झू । जी-20 सदस्य देशों के व्यावसायिक प्रमुखों का सम्मेलन बिजनस बी-20 शनिवार और रविवार को चीन के हांग्झू में होने वाला है।

बी-20 के प्रमुख जियांग झेंगवेई ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

व्यापारिक नेताओं की इस बैठक के आयोजन की तैयारियों के साथ पूर्वी चीन का सुंदर शहर हांग्झू जी-20 शिखर सम्मेलन के रंग में भी रंग गया है।

जियांग ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बी-20 सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और इसे संबोधित करेंगे।

जियांग ने बताया कि इस सम्मेलन में अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।

यह सम्मेलन वैश्विक अर्थव्यवस्था के मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा।

LIVE TV