बीसीसीआई ने शनिवार को बुलाई विशेष बैठक

बीसीसीआईनई दिल्ली: लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के सर्वोच्च न्यायालय के दबाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आम सभा की विशेष बैठक बुलाई है। इस विशेष बैठक में बीसीसीआई सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पिछले सप्ताह जारी किए गए आदेश पर चर्चा करेगी।

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और उससे संबद्ध सहायक संघों से 17 अक्टूबर तक जवाब मांगा है कि क्या वे ‘बिना शर्त’ लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करेंगे।

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह में बीसीसीआई ने दूसरी बार आपात बैठक बुलाई है। इससे पहले बीसीसीआई ने एक अक्टूबर को इसी तरह आम सभा की विशेष बैठक बुलाई थी, जिसमें बोर्ड ने लोढ़ा समिति की कुछ सिफारिशों को अपना लिया था।

बीसीसीआई के निर्णय से नाराज सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने बोर्ड को ऐसे सहायक संघों को आर्थिक मदद देना बंद करने की चेतावनी दी थी, जो अपने यहां सिफारिशें लागू नहीं कर रहे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन गए हुए हैं। आईसीसी की बैठक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।

LIVE TV