बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण, मांगी एक करोड़ फिरौती

बीजेपीगुवाहाटी। उग्रवादी संगठन उल्फान ने बीजेपी के स्थानीय नेता के बेटे का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, तिनसुखिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप मोरन का उल्फाि के उग्रवादियों ने एक अगस्त‍ को अरूणाचल प्रदेश के नोमपोंग से अपहरण कर लिया था।

रत्नेश्वर मोरन इसी साल चुनाव से पहले ही बीजेपी मे शामिल हुए थे, इससे पूर्व वह कांग्रेस पार्टी मे थे।

फिरौती की मांग के लिए उल्फा ने बीजेपी के ही एक विधायक बोलिन छेतिया को एक विडियो मैसेज भेजा था, जिसमें नेता पुत्र की रिहाई के लिए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई ।

मामले को तब गंभीरता से लिया गया जब उग्रवादियों ने फिरौती की रकम के लिए दूसरा वीडियो मैसेज भेजा जिसमें नेता का बेटा कुलदीप मुख्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मामले को गंभीरता से लेने और खुद की जान बचाने की गुहार लगाता दिख रहा है।

विडियो में उसके चारों ओर 5 हथियार बंद नकाबपोश खड़े दिखाई दे रहे हैं ।

असम पुलिस ने नेता पुत्र की सकुशल वापसी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ।

LIVE TV