बीजेपी मना रही जीत का जश्न, शाम 6 बजे पीएम मोदी का संबोधन

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हो चुकी है। एक बार फिर जीत हासिल करते हुए बिहार में NDA कग सरकार बनने जा रही है। इस बार के चुनाव को नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ा गया है लिकन इस बार यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिहार का सीएम कौन होगा। वहीं BJP ने भी अपना प्रस्ताव रखा है कि इस बार सीएम भाजपा पार्टी से चुना जाएगा। भाजपा के इस प्रस्ताव के पीछे का कारण यह है कि इस बार भाजपा को सबसे अधिक वोट मिलें है। जानकारी के मुताबिक आज जेडीयू के विधायक दलों की बैठक होगी फिर इसके बाद एनडीए के विधायकों को बैठक के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा दे सकते हैं।

11.00AM: बिहार चुनाव के नतीजे सामने आने पर भाजपा पार्टी जश्न मना रही है। जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी शाम 6:00 बजे बिहार के भाजपा मुख्यालय जा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

7.20AM: आज एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपने भाव रखेंगे। चिराग इस चुनाव के परिणाम से निराश है क्योंकि उनकी पार्टी को केवल 1 ही सीट मिल सकी। पतादें कि चिराग ने चुनाव प्रचार के दौरान मीतीश की जम कर आलोचना की थी इस लिए कहा जाता है कि नीतीश के वोट काटने में चिराग ने अहम भूमिका निभायी है।
यदि बात करें जेडीयू नेताओं की तो वे जीत का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को दे रहे हैं क्योंकि यह चुनाव नीतीश की ही अगुवाई में लड़ा गया था। साथ ही नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार में 15 साल तक राज किया जिसमें एंटी इनकम्बेंसी होना जायज़ है लेकिन नीतीश पर इसका भी प्रभाव नही पड़ा। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी नीतीश की सराहना करते हुए कहा कि वह ‘ मैन ऑफ द मैच ‘ हैं। आपको बता दें कि बिहार में नीतीश के पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिसमें यह लिखा है कि वह 24 कैरेट खरा सोना हैं।

7.00AM: चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में होता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करे हुए लिखा कि, ‘बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा। बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे। बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है।’

LIVE TV