बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर दिया ज्ञापन

मुस्लिम नेता शराफत अली उर्फ काले के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एटा एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। उनके द्वारा बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़ंबर- ए – इस्लाम और माँ आयशा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर नाराजगी जाहिर की गई। इसको लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश भी देखने को मिला। आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया।

नाराज सैकड़ों की संख्या में लोग अपना ज्ञापन लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां मौजूद एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा को उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। वही एटा एएसपी को दिए गए ज्ञापन में नूपुर शर्मा के विरुद्ध कड़ी धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इसी के साथ नूपुर शर्मा के खिलाफ ठोस एक्शन की भी मांग वहां पहुंचे लोगों के द्वारा की गई।

LIVE TV