बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कही ये बात

रिपोर्ट – सतीश कुमार

बाराबंकी- यूपी के बाराबंकी जिले मे जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जैदपुर कस्बे में पिछड़ा वर्ग एवं किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ।

जिस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार करते हुवे उन्होंने कहाँ की सोनिया जी ने राम को मानने से ही मना कर दिया उन्होंने कहाँ राम नही राम सेतु भी नही है़। शंकराचार्य की गिरफ्तारी करायी, हिंदू आतंकवादी है़ ये भी नारा दिया ये कह कर उन्होंने देश का अपमान किया पूरे राष्ट्र का अपमान किया।

लेकिन एक चाय बेचने वाला अपनी ईमानदारी को बचा के रखा था दोस्तो इसी लिये आपने लोगो ने एक पिछड़े वर्ग के गरीब और चाय बेचने वाले को आपलोगो ने प्रधान प्रधानमंत्री बनाया और वहीं प्रधानमंत्री ने देश के गाँव, गरीब और किसान का सम्मान की जहाँ लोग दलितों का अपमान करते है़।

चालान की रकम सुनकर ऑटो चालक की सदमे में मौत, परिवार बेसहारा

वहीँ हमारे प्रधानमंत्री जी ने महाकुंभ के दौरान गरीब दलितों का रचर्ण धो कर उनको सम्मान देने का काम किया। उन्होंने ये भी कहाँ की आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन है़ उनकी सोच थी की पन्त के अंतिम व्यक्ति तक भरपेट भोजन, रहने को घर, फ्री में शिक्षा, फ्री में चिकित्सा और फ्री में पढ़ाई ऐसी देश में व्यवस्था हो इसकी पूरा करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने ही किया।

LIVE TV