
Report – Vishal Singh/Gonda
यूपी से कैसरगंज सांसद व प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने मायावती द्वारा अपने ऊपर की गई टिप्पणी पर करारा पलटवार किया है और उन्हे उत्तर प्रदेश की गुंडी बताया है .
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर मैं गुंडा हूं तो मायावती प्रदेश की गुंडी हैं, मायावती ने पूरे प्रदेश को सुनियोजित तरीके से लूटने का काम किया है।

भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण ने कहा कि 23 मई के बाद मायावती जेल जरूर जाएंगी और जेल मे उनसे मिलने जरूर जाऊँगा।
दरअसल दो दिन पहले कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कटरा बाजार मे जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने मंच से भाजपा प्रत्याशी को माफिया, गुंडा और आतंकवादी बताया था.
मायावती ने कहा था कि उन्हे गुंडों से निपटना अच्छी तरह से आता है. माया ने मंच से ही भाजपा प्रत्याशी को चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाले समय में उन्हे यह गुंडई मंहगी पड़ सकती है।
मायावती के इस वार पर बृजभूषण शरण सिंह ने एक चुनावी जनसभा में पलटवार किया.
एटा में शादी का प्रस्ताव ठुकराना युवती को पड़ा भारी, युवक ने दी एसिड अटैक की धमकी
भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह गुंडा नहीं है लेकिन अगर मायावती ने मुझे गुंडा कहा है तो मै कहता हूं कि मायावती प्रदेश की गुंडी हैं.
मायावती ने सुनियोजित तरीके से पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया है और 23 मई के बाद मायावती जेल जरूर जाएंगी और वँहा उनसे मिलने के लिए जेल जरूर जायेंगे।





