
Report – R.B.Dwivedi/ETAH
एटा में भाई के लिये आये रिश्ते को ठुकराना एक छात्रा को भारी पड़ गया है। रिश्ते को ठुकराये जाने से आरोपी युवक छात्रा की जान का दुश्मन बन बैठा है और फोन पर लगातार जान से मारने और छात्रा पर एसिड अटैक की धमकी से पीड़ित छात्रा के साथ साथ पूरा परिवार दहशत के साये में है।
पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से जान बचाने की गुहार लगाते हुए दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक से बचाने की गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा मामला थाना बागवाला के जीसुखपुर निवासी सपना यादव ने अपने भाई सन्दीप के लिये आये रिश्ते को इसलिये मना कर दिया था.
क्योंकि लड़की का भाई अनिल आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके चलते अनिल अपनी बहन प्रीति का रिश्ता टूटने से आग-बबूला हो गया और दिल्ली से एडवांस मैनेजमेंट का कोर्स कर रही पीड़ित छात्रा सपना से दुश्मनी मानने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है।
सीतापुर में हाइवे पर ट्रक और ट्राली में जबरदस्त भिडंत, 20 से ज्यादा लोग घायल
आरोपी युवक द्धारा लगातार दी जा रही धमकी से छात्रा और उसका पूरा परिवार खौफ के साये में जी रहा है। पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस के आला अधिकारियों को देकर जान बचाने की गुहार लगाई है।
वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।