बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं सूची, 11 प्रत्याशियों के नाम हुए ऐलान

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी की है वहीं बीजेपी ने जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

बीजेपी

बता दें की बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की लद्दाख सीट से जामयांग टीसिरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया है। जहां मध्य प्रदेश के राजगढ़ से रोडमल नागर मैदान में होंगे। लेकिन महाराष्ट्र के मधा सीट से रंजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे।

शख्स को अपने बिस्तर के नीचे दिखी चमकती आँखें, फिर सच्चाई जानकर उड़ गए होश

वहीं राजस्थान के चुरू से राहुल कास्वां, अलवर से बालकनाथ और बांसवाड़ा से कनकमल कटारा को टिकट दिया गया है। दरअसल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। देखा जाये तो सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। लेकिन 23 मई को मतों की गणना की जाएगी।

LIVE TV