बीजेपी ने की चुनाव आयोग से अक्षय की इन दो फिल्मों को नमो टीवी पर दिखाने की मांग

‘खिलाड़ी कुमार’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद लोगों ने कई सवाल उठाए लेकिन उसके बावजूद बीजेपी ने अपने कदमों को रोका नहीं. बीजेपी ने चुनाव आयोग से अक्षय की दो फिल्में नमो टीवी पर दिखाने की अनुमति मांगी है. बीजेपी ने अक्षय कुमार की फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा और पैडमैन को नमो टीवी पर दिखाए जाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है.

namotv

दिल्ली चुनाव निकाय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि क्या यह सेंसर बोर्ड द्वारा पहले से ही प्रमाणित की गई फिल्मों का प्रसारण कर सकती है. टायलेट एक प्रेमकथा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाने के मिशन की सराहना की गई है. वहीं पैडमैन में तमिलनाडु के अरुणाचलम द्वारा महिलाओं की महावारी के दौरान सस्ते सैनेटरी पैड बनाने के अभियान को लेकर बनी थी.

सारी सेना और BJP मोदी जी के साथ खड़ी है- राज्यवर्धन राठौड़

इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार ने लीड रोल में थे. इन फिल्मों को सरकार की तरफ कई बार तारीफ मिली. इसलिए बीजेपी चाहती है कि इन्हीं फिल्मों को नमो टीवी पर प्रसारित किया जाए.गौरतलब है कि नमो टीवी लॉन्च के समय से ही विवादों के घेरे में है. विपक्षी पार्टियों ने इसपर प्रसारित किए जाने वाले कंटेंट को लेकर आपत्ती जताई थी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

 

LIVE TV