बीजेपी के बहुमत के करीब आते ही निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के रुझानों से यह साफ हो चुका है कि देश की जनता ने इस बार फिर से सत्ता की चाबी पीएम मोदी को सौंप दी है. फ़िलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक़, NDA देशभर में 342 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इसके अलावा UPA भी करीब 100 सीटों पर आगे चल रही हैं.

bjp-and-sensex

वहीं मोदी की सत्ता में वापसी को देखते हुए निवेशकों में विश्वास बढ़ा और शेयर बाजार में जमकर तेजी देखने को मिली. आज निवेशकों ने महज 10 से 15 मिनट के अंदर ही 2.87 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित कर लिया.

सेंसेक्स का धमाकेदार रिकॉर्ड…

सेंसेक्स के अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति में कुल 2.87 लाख करोड़ की बढ़ोतरी फ़िलहाल देखने को मिली है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार में 900 अंक से भी बढ़कर 40,012.35 अंक पर आ चुका है.

वहीं एक समय सेंसेक्स 40,124.96 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया था और शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी के रुख के साथ ही बंबई शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2.87 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि आज देखने को मिली है.

बेगूसराय: बीजेपी और सीपीआई के समर्थक भिड़े, हिंसक झड़प के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं दूसरी ओर कुल मार्केट कैपिटल के बात के जाए तो यह बढ़कर 1 करोड़ 53 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर शेयरों का मार्केट कैप 1 करोड़ 50 लाख करोड़ रुपये पर बताया गया था.

वहीं चुनावी रुझान के बीच गुरुवार को बैंक शेयरों में खासी तेजी देखने को मिलीं. इतना ही नहीं सेंसेक्स में शामिल शेयरों में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शामिल है.

LIVE TV