बीजेपी के जिला मंत्री के परिवार पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, महिला की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चार बदमाशों ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं तीन लोग हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। देखें

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने चाकू से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। इसमें सुशीला देवी(55) पत्नी भगवती प्रसाद श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भगवती प्रसाद श्रीवास्तव(56) उनकी बहन उर्मिला श्रीवास्तव(50) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के लिए भेज दिया गया।

भगवती प्रसाद के पुत्र संदीप कुमार श्रीवास्तव(35)को भी हमलावरों ने घायल कर दिया, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मुजेहरा कला गांव निवासी भाजपा जिला मंत्री भगवती प्रसाद श्रीवास्तव नगर पालिका मिर्जापुर में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात को अपने परिवार के साथ गांव मुजेहरा कला गांव में सो रहे थे।

रात में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करके पूरे परिवार को घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए। पूरे गांव में घटना के कारण हडकंप मच गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, सीओ सदर ने भी मौका मुआयना किया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, एसओजी प्रभारी, स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। संदीप की तहरीर पर दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रंजिश सहित घटना के कारण के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

LIVE TV