बीजेपी के इन नेताओं को नहीं हरा पाई आप, जीत में RSS और ABBP की रही अहम भूमिका

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को ऐसा बहुमत मिला कि सभी देखते रह गए. इस चुनाव में आप की लहर के आगे बड़े बड़े बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का सूपड़ा साफ़ हो गया. लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सीटें थीं, जहाँ केजरीवाल के जादू का असर नहीं हो पाया और यहाँ से बीजेपी नेताओं को विजय मिली. केजरीवाल के जीत के तूफ़ान में बीजेपी के इन 8 नेताओं का हौसला बुलंद रहा. पिछली विधानसभा में भी विधायक रहे ओम प्रकाश शर्मा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे विजेन्दर गुप्ता के नाम शामिल हैं.

आप-भाजपा

 आइये जानते हैं कौन हैं ये बीजेपी नेता-

1.विजेंदर गुप्ता-

सबसे पहला नाम है बीजेपी के उम्मीदवार जो रोहिणी विधानसभा से अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस बार के चुनाव में उनको 62174 मिले हैं. उन्होंने आप उम्मीदवार को बेहद कम वोटों के अंतर से हराया. विजेंदर गुप्ता का नाम बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार है.

2.ओम प्रकाश शर्मा-

दूसरे नंबर पर बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपनी सीट बचाए रखी. शर्मा को इस बार के चुनाव में 65,830 वोट मिले हैं. उन्होंने आप उम्मीदवार दीपक सिंगला को 16,457 वोटों से मात दी. अगर सूत्रों की मानें तो बीजेपी के नेताओं में शर्मा  मनोज तिवारी के विरोधी खेमे के नेता माने जाते हैं.

3. मोहन सिंह बिष्ट-

तीसरे नंबर पर नाम आता है करावल नगर की विधानसभा सीट पर भाजपा के पुराने दिग्गज मोहन सिंह बिष्ट का जिनको कुल 96721 वोट मिले हैं। उन्होंने आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 8223 वोटों से हराया है। इस बार उन्होंने पांचवीं बार सफलता प्राप्त किया है। वे आरएसएस के जमीनी कार्यकर्ताओं में गिने जाते थे।

Delhi Result: पिछली बार की तरह में दिल्ली में आप की बंपर जीत, कांग्रेस का नहीं खुला खाता…

4. अजय महावर-

चौथे नंबर पर घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर अजय महावर का नाम आता है.  कर चुके हैं। इन्होने आप प्रत्याशी को 28370 वोटों से हराया है। अजय महावर ने एबीवीपी कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी।

5.जितेंदर महाजन-

पांचवें नंबर पर नाम आता है, रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीते जितेंदर महाजन का जिन्होंने कुल 73873 वोट हासिल किये हैं। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार को 13241 वोटों के अंतर से हराया है। जितेंदर महाजन भी आरएसएस के पूर्व कार्यकर्ता रहे हैं.

LIVE TV