बीग बी ने किया ऐलान, इस दिन से शुरु होने जा रहा है सभी का चहेता KBC
टीवी के सबसे पॉपुलर शो जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं कौन बनेगा करोड़पति की पारी काफी लंबे समय से चल रही है. इस नायाब सफर में अब एक और पारी जुड़ने जा रही है. यानि इस साल इसका एक और सीज़न शुरु होने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद बीग बी दिया करते आए हैं और इस बार भी काफी लंबे इंतजार के बाद उन्होंने नए सीजन के शुरू होने की तारीख का खुलासा कर दिया है. इस बार ये शो 19 अगस्त को रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट के पास खड़े होकर कहते हैं- हॉट सीट पर बस इंतजार कर रहे हैं आपका, आप भी बस तैयार हो जाइए.
हरदोई में रक्षक बने भक्षक, थाना अध्यक्ष पर युवती ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
वीडियो के कैप्शन में केबीसी के शुरू होने की तारीख का खुलासा करते हुए लिखा है. हॉट सीट को इंतजार, अमिताभ बच्चन लौट रहे हैं केबीसी के नए सीजन के साथ. 19 अगस्त रात 9 बजे.
नए सीजन की तैयारी के साथ ही अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों 19 सालों के सफर को याद करते हुए ट्वीट किया था. अमिताभ ने लिखा, ‘फिर शुरू हो गया…एक और केबीसी…19 साल से जारी….11 सीजन…और दर्शकों का प्यार’.
जी हां, कौन बनेगा करोड़पति, भारत में आज से 19 साल पहले शुरू हुआ था. शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्विज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है.
बता दें, साल 2000 में पहले सीजन के बाद 2005 में दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके बाद 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट करने के बाद 2010 में चौथा सीजन आया. 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार हर साल होता चला आ रहा है. इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी सभी नौ सीजन और इस बार के 11वें सीजन को अमिताभ होस्ट करेंगे.