बीएसएफ की गोली से महिला की मौत पर पाकिस्तान में प्रदर्शन

प्रदर्शनइस्लामाबाद। पाकिस्तान के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुई एक महिला की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोली से हुई मौत पर यहां प्रदर्शन शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ‘मानसिक रूप से बीमार’ थी, जो रास्ता भटकर भारतीय सीमा में दाखिल हो गई थी। हालांकि बीएसएफ ने महिला को घुसपैठिया करार दिया था और कहा था कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद वह भारतीय सीमा में दाखिल हुई।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला पंजाब प्रांत के बाजवात इलाके की थी। सियालकोट जिले के दियावाड़ा गांव की निवासी रशीदा बीबी (53) को बीएसएफ ने शुक्रवार को सीमा पर जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चाक फगवारी चौकी के पास गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बीएसएफ ने बताया था, “घुसपैठिये को लगातार चेतावनी दी गई, लेकिन उसने सभी चेतवानियों को नजरअंदाज करते हुए सीमा पार कर ली। इसके बाद जवानों ने घुसपैठ को नाकाम करने के लिए गोलियां चला दीं।”

वहीं, ‘डॉन’ की रिपोर्ट अनुसार, गांव वालों को जैसे ही ‘मानसिक रूप से बीमार महिला’ को बीएसएफ द्वारा गोली मारे जाने की सूचना मिली, वहां प्रदर्शन शुरू हो गया।

भारतीय अधिकारियों ने शुक्रवार को ही बाद में बीबी का शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया।

LIVE TV