बीएनपीएम में 60 ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं तकनीशियन अपरेंटिस के पदोंं पर भर्ती

बीएनपीएम बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( बीएनपीएम ) ने 60 ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं तकनीशियन ट्रेनी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार 30 जून 2016 तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

बीएनपीएम में भर्तियां

पद – ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं तकनीशियन अपरेंटिस।

योग्‍यता – बीटेक / डिप्लोमा इंजीनियरिंग।बीएनपीएम भर्ती में 60 ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं तकनीशियन अपरेंटिस के पद

स्थान – मैसूर (कर्नाटक)।

अंतिम तिथि – 30 जून 2016

अधिसूचना संख्या –  01/Apprentice/2016-17.

कुल पद – 60 पद

ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनिंग –

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60% अंकों के साथ उम्मीदवार बीटेक की डिग्री पास होना चाहिए।

वेतनमान – 4984 रुपये प्रति माह।

तकनीशियन अपरेंटिस ट्रेनिंग –

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60% अंकों के साथ प्रासंगिक अनुशासन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतनमान – 3542 रुपये प्रति माह।

आयु छूट – सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बीएनपीएम भर्ती में चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

बीएनपीएम भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।

पता – The General Manager, Bank Note Paper Mill India Private Limited, Administrative Building, Paper Mill Compound, Entry Gate No. 1, Mysore –570 003 (Karnataka), till date 30 June 2016.

LIVE TV