बीएचयू में छात्रों ने उप कुलसचिव को चाकू मारकर किया घायल

कुलसचिववाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मेडिकल के छात्रों ने शनिवार को कुलसचिव और सहायक कुलसचिव के साथ जमकर मारपीट की।

इस दौरान छात्रों ने उप कुलसचिव की गर्दन पर चाकूओं से हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ लंका थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।

उप कुलसचिव डॉ0 संजय कुमार यादव को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हंगामे के बाद बीएचयू में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आरोपित छात्रों की पहचान कर उन्‍हें जिलाबदर करने का आदेश दे दिया है।

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि जिन छात्रों ने बवाल किया है उनमें ज्यादातर वही हैं, जिन्हें पिछले दिनों छात्रावास से निकाला गया था। हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद ये दोबारा परिसर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद से बीएचयू कैम्‍पस में तीखा आक्रोश व्‍याप्‍त है।पिछले कुछ अरसे से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और हर बार इसका स्वरूप काफी खतरनाक होता जा रहा है।

LIVE TV